24 न्यूज अपडेट, विधानसभा। कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को छह महीने के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। इस घोषणा के तुरंत बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही को अनिश्वितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मुकेश भाकर को छह महीने के लिए सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे हाथों हाथ मंजूर कर दिया गया। उनको भाकर को निलंबित करने की घोषणा के बाद राष्ट्रगान हुआ व उसके बाद कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन आज खूब हंगामा हुआ। कल रात से धरने पर बैठे विधायकों ने मुकेश भाकर का निलंबन रद्द करने की पुरजोर मांग की। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि पहले निलंबित विधायक को बाहर भेजिए और प्रश्नकाल चलने दीजिए। फिर बात सुनी जाएगी। हंगामें के दौरान ही आपदा प्रबंधन पर बहस को जारी रखा गया। कांग्रेस विधायक वेल में आकर रामधुनी की व बीच-बीच में नारेबाजी की। विपक्ष की ओर से कानून मंत्री का इस्तीफा भी मांग जा रहा था। इससे पहले विधानसभा में गतिरोध दूर करने के लिए सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने एक बार नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ विधायकों से चर्चा की थी, लेकिन बात नहीं बनी।
विधानसभा ब्रेकिंग……..वैल में रामधुनी, हंगामे के बीच आपदा प्रबंधन पर बहस, देवनानी ने की घोषणा-कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर 6 महीने के लिए निलंबित, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Advertisements
