Site icon 24 News Update

उदयपुर में पहली बार अखिल भारतीय तैलीक चिकित्सक मिलन, देशभर से जुटेंगे डॉक्टर

Advertisements

24 News Update उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर 15 और 16 दिसंबर को अखिल भारतीय तैलीक चिकित्सक मिलन समारोह की मेजबानी करने जा रहा है। देशभर से तैलीक समाज से जुड़े चिकित्सकों की इस ऐतिहासिक बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय के राज्य मंत्री तोखन साहू करेंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए चिकित्सक, समाज के पदाधिकारी और उदयपुर के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। आयोजकों के अनुसार यह देश में पहली बार है जब सभी पैथी के तैलीक समाज के डॉक्टर एक साझा मंच पर एकत्र होंगे।
समन्वयक डॉ. सुशील कुमार साहू ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के चिकित्सकों को आपस में जोड़ना, उनके अनुभव साझा करना और समाज के विकास में संगठित भूमिका तय करना है। दो दिवसीय कार्यक्रम में चिकित्सा विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान, सामाजिक विमर्श, नाथद्वारा दर्शन, प्रताप गौरव केंद्र भ्रमण और सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि देश के विभिन्न नामों से पहचाने जाने वाले तैलीक समाज के चिकित्सक—साहू, गुप्ता, घांची, मोदी, चेट्टियार, गानिग सहित कई समुदायों से जुड़े डॉक्टर इस सम्मेलन में भाग लेंगे। उदयपुर तैलीक समाज इस आयोजन को लेकर उत्साह में है और तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

Exit mobile version