24 न्यूज अपडेट उदयपुर। बाड़मेर जिले में सैडवा सीएचसी के निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने डाक्टर से अभद्र तरीके से व्यवहार किया। इस व्यवहार के बाद से डाक्टरों में खासा गुस्सा है। आज उदयपुर में डाक्टरों ने अखिल राजस्थान इन सर्विस डाक्टर्स एसोसिएशन की जिला शाखा की ओर से प्रदर्शन किया गया। इसमें ओनड्यूटी चिकित्सक के साथ अभद्रता से पेश आनेवाले एसडीएम के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई। निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और नारेबाजी की गई। मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया गया कि प्रशासनिक अधिकारी का एक कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक के साथ इस तरह का कृत्य अशोभनीय है जिससे राजस्थान के 15 हजार से ज्यादा सेवारत चिकित्सकों में भारी आक्रोश एवं रोष है। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ एवं उदयपुर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा इस कृत्य को घोर निंदा की जाती है।
यह कहा ज्ञापन में
सैडवा सीएचसी जिला बाड़मेर के निरीक्षण के दौरान एक वीडियो वायरल में एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई ने सीएचसी में कार्यरत डॉ. रामस्वरूप रावत जो उस समय ओपीडी में मरीज देख रहे थे को अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग कर फटकार लगाते हुए नजर आ रहे है। क्योकि एक मरीज भर्ती हैं, उसे देखने के लिए एसडीएम बार-बार डॉ. को असभ्य भाषा में फटकार लगा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक अपनी सेवाएं ओपीडी में मरीज देख कर बखूबी निभा रहे थे, उनकोएसडीएम चिकित्सक को फटकार लगाते हैं कि जल्दी उठ और मरीज को देख। उक्त एसडीएम ने ऐसी तुच्छ, अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग कर चिकित्सक को धमकाते नजर आए है जबकि डॉक्टर एसडीएम से कह रहे हैं कि मैंने मरीज की जांच कर ली है और उसे भर्ती कर ड्रीप लगा दी है, फिलहाल मरीज ठीक है। एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी का एक कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक के साथ इस तरह का कृत्य अशोभनीय है जिससे राजस्थान के पंद्रह हजार से ज्यादा सेवारत चिकित्सकों में भारी आक्रोश एवं रोष व्याप्त है और अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ एवं उदयपुर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा इस कृत्य को घोर निंदा के साथ निंदा प्रस्ताव पारित किया है। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ माँग करता है कि ऐसे अभद्र अधिकारी के विरूद्ध अतिशीघ्र आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करें ताकि आम चिकित्सकों में पनपा आक्रोश कम किया जा सके एवं इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। अधिकारी के विरूद्ध शीघ्र न्यायोचित कार्यवाही नहीं होने पर राज्यभर के 15000 से ज्यादा सेवारत चिकित्सकों को मजबूरन आंदोलन की राह अख्तियार करनी पड़ेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी । ज्ञापन देने वालों में डॉ. शंकर एच बामनिया, प्रदेश महसचिव एवं जिलाध्यक्ष, डॉ. दीपक निनामा अध्यक्ष उदयपुर रेजीडेन्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन, डॉ. जतिन प्रजापति महासचिव उदयपुर रेजीडेन्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन, डॉक्टर सुरेश मंडावरिया जिला महासचिव सहित अन्य डाक्टर्स मौजूद थे।
अभद्र व्यवहार करने वाले एसडीएम को चार्जशीट देने की मांग, डाक्टरों ने उदयपुर में किया प्रदर्शन

Advertisements
