Site icon 24 News Update

ऑल इंडिया अकाउंटिंग कॉन्फ्रेंस 12-13 को, 900 से अधिक लेखांकन शिक्षाविद् होंगे शामिल, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। भारतीय लेखांकन परिषद उदयपुर शाखा एवं जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 12 और 13 अक्टूबर को ऑल इंडिया अकाउंटिंग कॉन्फ्रेंस एवं इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
इससे पूर्व बुधवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में कुलपति सचिवालय में तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई।
प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि डीम्ड विश्वविद्यालय में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है।
सेमिनार का शुभारंभ रविवार, 12 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे विद्यापीठ के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर, डबोक के सभागार में किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार की राज्य मंत्री (लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास तथा बाल अधिकारिता) डॉ. मंजू बाघमार रहेंगी।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. गौरव वल्लभ होंगे तथा अध्यक्षता गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के कुलपति प्रो. के.एस. ठाकुर करेंगे।
दो दिवसीय इस सम्मेलन में देश-विदेश के 900 से अधिक लेखांकन शिक्षाविद् और शोधार्थी भाग लेंगे।
प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
आगंतुकों के ठहरने के लिए शहर की विभिन्न होटलों में आवास की व्यवस्था की गई है। आयोजन सचिव एवं भारतीय लेखांकन परिषद के सचिव प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि प्रतिनिधियों का आगमन शनिवार से शुरू होगा।
सम्मेलन के दौरान प्रतिदिन पाँच तकनीकी सत्र आयोजित होंगे, जिनमें विभिन्न शोध-पत्रों का वाचन किया जाएगा।
श्रेष्ठ शोध-पत्रों को सम्मानित भी किया जाएगा।
सेमिनार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन अकाउंटिंग, अर्निंग मैनेजमेंट, इंटरनेशनल टैक्सेशन सहित कई समसामयिक विषयों पर गहन चर्चा होगी। बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. शिल्पा लोढ़ा, प्रो. आई.जे. माथुर, डॉ. अभय कुमार जारौली, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. अजिता रानी, डॉ. नवीन विश्नोई, डॉ. नवल सिंह राजपूत, डॉ. शाहिद कुरैशी, डॉ. दिनेश श्रीमाली, डॉ. प्रदीप शक्तावत, डॉ. पंकज रावल, कृष्णकांत कुमावत, डॉ. ललित श्रीमाली, डॉ. नरदेव सिंह, डॉ. मधु मुर्डिया, डॉ. हिम्मत सिंह चुंडावत, डॉ. जयसिंह जोधा, डॉ. हरीश मेनारिया, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. नारायण सिंह राव सहित अनेक शिक्षाविद् व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version