24 News update उदयपुर, 29 जून। भारतीय लेखांकन परिषद उदयपुर शाखा एवं राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 12-13 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली ऑल इंडिया अकाउंटिंग कॉन्फ्रेंस एंड इंटरनेशनल सेमिनार ऑन अकाउंटिंग एजुकेशन एंड रिसर्च के ब्रोशर का विमोचन शनिवार को कुलपति सचिवालय सभागार में किया गया।
मुख्य अतिथि गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के कुलगुरु प्रो. के.एस. ठाकुर, कॉन्फ्रेंस सचिव कुलगुरु प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत और आयोजन सचिव प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत (विभागाध्यक्ष, लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग, सुखाड़िया विश्वविद्यालय) ने संयुक्त रूप से ब्रोशर का विमोचन किया।
प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने इस अवसर पर कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के माध्यम से लेखांकन शिक्षा को नवाचार और तकनीक से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, अकादमिक जगत और उद्योग क्षेत्र के बीच संवाद की एक सशक्त परंपरा भी स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि उदयपुर की सांस्कृतिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय संवाद के लिए आदर्श मंच है। राजस्थान विद्यापीठ हमेशा से ऐसे आयोजनों को सहयोग देता रहा है, जो देश की शैक्षणिक दिशा और नीतियों को आकार देने का कार्य करते हैं।
प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने जानकारी दी कि इस सेमिनार में देश-विदेश के 1500 से अधिक लेखांकन शिक्षाविद् भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय लेखांकन परिषद के अंतर्गत हर वर्ष इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है और इस बार इसका आयोजन उदयपुर शाखा और राजस्थान विद्यापीठ के सहयोग से किया जा रहा है।
कांफ्रेंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन अकाउंटिंग, अर्निंग मैनेजमेंट, इंटरनेशनल टैक्सेशन जैसे समसामयिक विषयों पर देश-विदेश के विशेषज्ञ और शिक्षाविद मंथन करेंगे।
निजी सचिव केके कुमावत ने बताया कि ब्रोशर विमोचन समारोह में भारतीय लेखांकन परिषद उदयपुर शाखा के पदाधिकारी और कॉन्फ्रेंस के संयुक्त सचिव डॉ. पुष्पकांत शाकद्वीपी, डॉ. शिल्पा वर्डिया (सहायक आचार्य), डॉ. शिल्पा लोढ़ा (सहायक आचार्य), डॉ. हेमंत कडुनिया (सहायक आचार्य), डॉ. चंद्रेश छतलानी (सह आचार्य) और विकास डांगी सहित कई गणमान्य शिक्षाविद व अधिकारी उपस्थित रहे।
यह आयोजन लेखांकन शिक्षा में तकनीकी नवाचार और वैश्विक अकादमिक संवाद के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.