लेखाशास्त्र व अर्थशास्त्र में 100% अंक, विद्यालय में खुशी की लहर
24 News Update निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट लिमिटेड आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा द्वारा संचालित पाटनी पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए सीबीएसई 12वीं वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम में शानदार उपलब्धि दर्ज की है। विद्यालय के होनहार छात्र श्री अक्षत जैन ने 98% अंक अर्जित कर राज्य वरीयता सूची में स्थान बनाया है। विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि अक्षत ने लेखाशास्त्र और अर्थशास्त्र दोनों विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय में इस शानदार उपलब्धि की खबर के बाद हर्ष और उल्लास का माहौल बन गया। इस अवसर पर वंडर सीमेंट यूनिट हेड एवं विद्यालय प्रबंधक श्री नितिन जैन ने अक्षत सहित सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “पाटनी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष भी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विद्यालय को न केवल क्षेत्र में बल्कि जिले और राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है। शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम ने एक बार फिर इस विद्यालय को क्षेत्र का श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान सिद्ध किया है।” विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरिश बाबू एम.एम. ने जानकारी दी कि 12वीं वाणिज्य संकाय में अक्षत जैन के बाद सुश्री ऋषिका विरानी ने 96.2% और जोयल ढेलावत ने 95.8% अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान संकाय में श्री हरीनंद के एम ने 86.6%, सुश्री सौम्या सिंघवी ने 85%, और सुश्री महक लोहार ने 81.4% अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणामों में श्री इषित जैन ने 97% अंकों के साथ प्रथम, सुश्री सिद्धी जैन ने 94.2% अंकों के साथ द्वितीय, और श्री धीर सेठीया ने 94% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि श्री अक्षत जैन ने वर्ष 2023 में भी 10वीं कक्षा में 98% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम तथा राज्य स्तर पर उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया था। पाटनी पब्लिक स्कूल निरंतर बेस्ट फैकल्टी, सुदृढ़ शिक्षण प्रणाली और चयनात्मक मार्गदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध है। विद्यालय टीम का उद्देश्य न केवल परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कराना है, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के योग्य बनाना है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.