बाल पकड़कर थप्पड़ मारे, लात-घूंसे बरसाए, पुलिस से धक्का-मुक्की
24 न्यूज अपडेट, अजमेर: ब्यावर के बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड में गिरफ्तार पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी को कोर्ट में पेशी के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर कोर्ट पहुंची, वहां मौजूद वकीलों ने उसे घेर लिया और बाल पकड़कर थप्पड़ मारे, लात-घूंसे बरसाए। पुलिस ने हालात को काबू करने की कोशिश की, लेकिन वकीलों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था। धक्का-मुक्की के बीच पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को बचाया और सुरक्षित बाहर निकाला।
मुख्य बिंदु:
✅ गंभीर मामला: बिजयनगर रेप और ब्लैकमेल कांड में गिरफ्तार पूर्व पार्षद पर कोर्ट में हमला।
✅ वकीलों का गुस्सा: आरोपी को देखते ही वकीलों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
✅ पुलिस की चुनौती: पुलिस ने आरोपी को वकीलों से छुड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन धक्का-मुक्की हुई।
✅ कोर्ट का आदेश: अजमेर पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को 11 मार्च तक जेल भेज दिया।
✅ अन्य आरोपी:
- 9 आरोपी पहले से जेल में।
- 3 आरोपी बाल सुधार गृह में।
आरोपियों की स्थिति (टेबल)
| कुल आरोपी | जेल में | बाल सुधार गृह में |
|---|---|---|
| 13 | 9 | 3 |

