Site icon 24 News Update

1 नवंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें, दिल्ली और बेंगलुरु से जुड़ेगा उदयपुर, इंटरनेशनल फ्लाइटों की राह भी खुलेगी

Advertisements

24 News Update उदयपुर। झीलों की नगरी की हवाई कनेक्टिविटी अब और मजबूत होने जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार उदयपुर से अपनी सेवाएं शुरू कर रही है। एयरलाइन ने 1 नवंबर 2025 से दिल्ली–उदयपुर और बेंगलुरु–उदयपुर के बीच दो नई फ्लाइटों की घोषणा की है।

राजधानी और साउथ से बेहतर कनेक्टिविटी
फिलहाल उदयपुर से बेंगलुरु के लिए केवल एक फ्लाइट है। नई सेवा शुरू होने के बाद यह संख्या दो हो जाएगी। दिल्ली के लिए मौजूदा पाँच उड़ानों के साथ अब कुल छह फ्लाइटें उपलब्ध होंगी।
दिल्ली और बेंगलुरु दोनों इंटरनेशनल हब हैं, जहाँ से एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई और सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइटें संचालित होती हैं। इससे उदयपुर के यात्रियों को विदेश जाने में और सहूलियत मिलेगी।

फ्लाइट शेड्यूल
IX 1737 : दिल्ली से रोजाना सुबह 6:55 बजे उड़ान, 8:25 बजे उदयपुर आगमन
IX 1738 : उदयपुर से सुबह 8:55 बजे उड़ान, 10:25 बजे दिल्ली आगमन
IX 2606 : बेंगलुरु से रोजाना सुबह 7:50 बजे उड़ान, 10:10 बजे उदयपुर आगमन
IX 2607 : उदयपुर से सुबह 10:40 बजे उड़ान, दोपहर 1 बजे बेंगलुरु आगमन

इंटरनेशनल उड़ानों की संभावना
एविएशन विशेषज्ञों का मानना है कि यदि नई फ्लाइटों को अच्छा यात्रीभार मिला तो निकट भविष्य में उदयपुर से दुबई, सिंगापुर, अबूधाबी और कुवैत जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो सकती हैं। इन उड़ानों की मांग लंबे समय से उठ रही है।

एयरपोर्ट पूरी तरह सक्षम
डबोक एयरपोर्ट पर 2281 मीटर लंबा रनवे है, जिस पर एयरबस A-320 जैसे बड़े विमान उड़ान भर रहे हैं। नाइट लैंडिंग व टेक-ऑफ की सुविधा के साथ कस्टम और इमिग्रेशन की व्यवस्थाएँ भी उपलब्ध हैं। विशेषज्ञों के अनुसार एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर इंटरनेशनल ऑपरेशन के लिए पूरी तरह तैयार है।

Exit mobile version