24 न्यूज अपडेट, जयपुर। आज एयर इंडया के 200 क्रू मेम्बर्स अचानक सिक लीव पर चले गए हैं जिससे सैंकड़ों फ्लाइट् को रद्द करना पड़ा है। जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों में ऐन मौके पर फ्लाइट् को रद्द करने से खासी नाराजगी देखी जा रही है। दिल्ली से जयपुर आने वाली और जयपुर से दिल्ली जाने वाली दो फ्लाइट् को अभी रद्द कर दिया गया है व यह सिलसिला जारी है। आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आज सुबह 11ः45 पर उड़ान भरने से कुछ देर पहले रद्द कर दी गई। फ्लाइट दोपहर 12ः45 बजे जयपुर से दिल्ली जाने वाली थी जो अब संचालित नहीं होगी।एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जयपुर से रोज उड़ान भरने वाली बेंगलुरु की फ्लाइट और बेंगलूरु से जयपुर फ्लाइट को 8 मई से 15 मई तक के लिए कैंसिल किया है तो जयपुर से हैदराबाद की फ्लाइट और हैदराबाद से जयपुर फ्लाइट की 8 मई से 15 मई तक की फ्लाइट् को सात दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस के 200 से ज्यादा क्रू मेंबर्स बीमारी का हवाला देकर बुधवार को एक साथ छुट्टी पर चले गए हैं। अब तक यह नहीं बताया गया है कि इतने सारे मेम्बर्स एक साथ क्यों अवकाश पर चले गए। इसकी वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 70 से ज्यादा फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है। फिलहालएयरलाइंस द्वारा यात्रियों को फ्लाइट्स का रिफंड दिया जा रहा है। वहीं, भविष्य में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को भी रीशेड्यूल किया जा रहा है। ताकि आम यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
एयर इंडिया में एक साथ बीमार हुए 200 क्रू मेम्बर्स, कई फ्लाइट् को करना पड़ा रद्द

Advertisements
