Site icon 24 News Update

झालावाड़ दुखांतिका के बाद फिर से शिक्षण शुरू हुआ पिपलोदी विद्यालय में— विद्यालय के वैकल्पिक भवन में पहले दिन 55 विद्यार्थी पहुंचे स्कूल, तिलक लगाकर हुआ स्वागत

Advertisements

24 News update जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर शिक्षा विभाग निरन्तर सकारात्मक व संवेदनशील कदम उठा रहा है। झालावाड़ स्थित पिपलोदी गांव के विद्यालय में पिछले दिनों हुए हादसे के बाद गुरूवार को यहां शिक्षण कार्य पुन: शुरू हुआ। विद्यालय में विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर व माला पहनाकर किया गया। विद्यालय की ओर से किए गए स्वागत- अभिनंदन से बच्चे प्रसन्न नजर आए, कई दिनों बाद विद्यालय में आकर उन्हें खुशी की अनुभूति हुई। बच्चों के साथ अभिभावक भी विद्यालय में पहुंचे औऱ व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। परिजनों  बच्चों को आत्मविश्वास से स्कूल लाए और राज्य सरकार का आभार जताया कि उसने इतने कम समय में न केवल शिक्षा की निरंतरता बहाल की बल्कि बच्चों की मानसिक स्थिति का भी ध्यान रखा।

गुरूवार को विद्यालय में 55 विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय में पढ़ाई फिर से शुरू से बच्चों का उत्साह देखते ही बना। बच्चों को इस मौके पर बैग, किताबें, ड्रेस आदि वितरित किए गए। बच्चों ने मिड डे मील में गुणवत्तापूर्ण भोजन किया। विद्यालय में अब  कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होंगी । 

विद्यालय के नए भवन का निर्माण होने तक वैकल्पिक प्रबंध के तहत एक भवन में विद्यालय संचालित करने की व्यवस्था की गई है। इस भवन में बच्चों के लिए कक्षा कक्ष, पानी, शौचालय आदि के समुचित प्रबंध किए गए हैं।

पिपलोदी गांव में शिक्षा की यह नई शुरुआत एक सांत्वना और विश्वास की प्रतीक है। यह दर्शाता है कि एकजुटता, सहानुभूति और कर्तव्यपरायणता के साथ किसी भी संकट से उबरा जा सकता है।

Exit mobile version