24 News Update अजमेर। किशनगढ़ में भाजपा नेता रोहित सैनी द्वारा पत्नी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने एक और खुलासा करते हुए उसकी प्रेमिका रितु सैनी (25) को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रितु हत्या की साजिश में पूर्ण रूप से शामिल थी और लगातार रोहित पर दबाव बना रही थी कि वह पत्नी को रास्ते से हटा दे, तभी वह उसके साथ रहने को तैयार होगी।
एएसपी (ग्रामीण) दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रितु सैनी, जो एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है और तलाकशुदा है, पिछले दो वर्षों से रोहित के साथ रिलेशनशिप में थी। रितु की चार साल की एक बेटी भी है। वह लगातार रोहित को पत्नी को छोड़कर अपने साथ रहने के लिए कह रही थी।
क्या हुआ था 10 अगस्त को?
10 अगस्त को रोहित अपनी पत्नी संजू सैनी (32) के साथ राखी के अवसर पर रलावता गांव ससुराल गया था। वहां से दोपहर 1.30 बजे दोनों सिलोरा की ओर अपने रिश्तेदार के यहां राखी बांधने निकले थे। इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने रास्ता रोका, कथित रूप से मारपीट की और बाद में संजू के गले पर चाकू से हमला किया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किशनगढ़ में पत्नी की हत्या मामले में भाजपा नेता के बाद तलाकशुदा प्रेमिका रितु सैनी भी गिरफ्त में

Advertisements
