24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। पहलगांम में आंतकी हमले के बाद अब सीएम और सीएस के निर्देश पर पूरा प्रशासन चुस्त दुरूस्त हो गया है। सभी जिलों में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस को अलर्ट मोड रहने के आदेश हैं व सभी जिलों में आज कलेक्टर ने बैठकें लीं और निर्देश दिए। शाम को खुद फील्ड में निकले हालात का जायजा लेने। उदयपुर में भी जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने रविवार रात शहर का दौरा किया। साथ ही अभय कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण कर निगरानी तंत्र को और अधिक मजबूत करने और सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री मेहता एवं एसपी श्री गोयल रविवार रात सिटी राउण्ड पर निकले। दोनों अधिकारी सूरजपोल क्षेत्र, गुलाबबाग रोड, भट्टियानी चौहट्टा होते हुए जगदीश चौक पहुंचे। वहां स्थिति का जायजा लिया। इसके पश्चात् चांदपोल, ब्रह्मपोल होते हुए मल्ला तलाई, राड़ाजी चौराहा, पीपी सिंघल मार्ग, शिक्ष भवन चौराहा, चेतक सर्कल, कोर्ट चौराहा, देहली गेट होते हुए नगर निगम परिसर पहुंचे।
अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का अवलोकन
सिटी राउण्ड के बाद जिला कलक्टर श्री मेहता एवं एसपी श्री गोयल नगर निगम कैम्पस स्थित अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर पहुंचे। वहां उन्होंने हैल्पलाइन नंबर कॉल सेंटर पर कामकाज की जानकारी दी। सेंटर प्रभारी एएसपी लखमनराय राठौड़ ने राजकॉम्प एप के माध्यम से शिकायतों की ट्रेसिंग और त्वरित रेस्पोंस प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद दोनों अधिकारियों नेवीडियो मोनिटरिंग सेल का भी अवलोकन किया। इसमें शहर में विविध स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी की जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर मेहता ने भीलवाड़ा में महत्वपूर्ण एवं बड़े आयोजनों के दौरान ड्रोन कैमरे को अभय कमाण्ड से लिंक करके विजिलेंस किए जाने की जानकारी देते हुए उस तकनीक को उदयपुर में भी उपयोग किए जाने का सुझाव दिया।
सोशल मीडिया की हो रही सतत निगरानी
दोनों अधिकारियों ने सोशल मीडिया सेल का भी निरीक्षण कर सोशल मीडिया हैंडल्स पर की जाने वाली आपत्तिजनक पोस्ट को ट्रेस करने तथा कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। जिला पुलिस अधीक्षक श्री गोयल ने बताया कि सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जा रही है। किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित संबंधित थानाधिकारी एवं वृत्ताधिकारी को सूचित कर कार्यवाही की जा रही है।

