24 News Update उदयपुर। पारस हेल्थ उदयपुर ने कैंसर इलाज सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अत्याधुनिक ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट और नया रेडिएशन थेरेपी सेंटर शुरू किया है। इन नई सुविधाओं से अब उदयपुर व आसपास के मरीजों को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, विशेषज्ञ डॉक्टर्स और दयाभाव से युक्त देखभाल एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी।
नया रेडिएशन सेंटर लेटेस्ट हैल्सियन तकनीक से लैस है, जो इमेज-गाइडेड सटीक रेडिएशन इलाज प्रदान करती है। यह सिस्टम केवल कैंसरग्रस्त हिस्सों को निशाना बनाकर स्वस्थ अंगों की रक्षा करता है, जिससे उपचार अधिक सुरक्षित, तेज़ और प्रभावी बनता है।
ऑन्कोलॉजी टीम में डॉ. मनोज महाजन (डायरेक्टर मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. कीर्ति शिवहरे (कंसल्टेंट रेडिएशन ऑन्कोलॉजी) और डॉ. सौरभ शर्मा (कंसल्टेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) शामिल हैं।
डॉ. मनोज महाजन ने कहा, “नए ऑन्कोलॉजी और रेडिएशन सेंटर का शुभारंभ पारस हेल्थ की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके तहत अत्याधुनिक और करुणामयी देखभाल सभी को सुलभ हो। अब मरीजों को एडवांस्ड कैंसर ट्रीटमेंट के लिए मेट्रो शहरों तक नहीं जाना पड़ेगा।”
वहीं फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. प्रसून कुमार ने बताया, “इन नई सेवाओं से पारस हेल्थ उदयपुर अब शुरुआती डायग्नोसिस से लेकर एडवांस्ड रेडियोथेरेपी और समग्र देखभाल तक की पूरी सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराएगा। इससे इलाज के परिणामों और मरीजों की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा।”
ऑन्कोलॉजी विभाग में मेडिकल, सर्जिकल, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी व ब्लड कैंसर केयर सहित कई सेवाएं उपलब्ध हैं। यहां MRI/PET-आधारित रेडिएशन प्लानिंग व CBCT सत्यापन जैसी एडवांस्ड तकनीकें उपयोग में लाई जा रही हैं।
पारस हेल्थ उदयपुर इन नई सुविधाओं के साथ राजस्थान में विश्वस्तरीय, तकनीक-सक्षम और करुणामयी स्वास्थ्य सेवा को साकार करने की दिशा में अग्रसर है, ताकि मरीजों को “सही इलाज, सही समय पर, अपने शहर में” मिल सके।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.