24 न्यूज़ अपडेट भीलवाडा. काछोला तहसील क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर थलकलां मे टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत वयस्क लाभार्थियों का टीकाकरण किया !
आयुष्मान आरोग्य मंदिर थलकलां मे आयोजित टीकाकरण सत्र पर प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चांदमल रेगर ने बताया कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में यह अभियान महत्वपूर्ण साबित होगा!
टीबी हारेगा देश जीतेगा और म्हारे गाँव टीबी ना पसारे पाँव के संकल्प के साथ विशेष पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भीलवाड़ा और झुंझुनूं मे वयस्क बीसीजी वैक्सीन 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति,एक्टिव टोबेको स्मोकर और पूर्व में टीबी ग्रसित होने का इतिहास हो,शारीरिक रूप से कमजोर,18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग,पूर्व मे टीबी मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन किया जाएगा !
आयुष्मान आरोग्य मंदिर थलकलां मे रोज सुबह ओपीडी समय पर पहुंच कर वयस्क बीसीजी का वैक्सीन लगा कर सुरक्षा चक्र मजबूत करते हुए सभी ग्रामवासियों को प्रोत्साहित करने में सहयोग प्रदान करें ! टीबी वैक्सीनेशन सत्र के दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुषमा सरण आशा सहयोगिनी सत्यवती पराशर चंद्रकांत शर्मा पप्पू लाल कहार सोहन सिंह आदि मौजूद रहे !
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.