Site icon 24 News Update

अभिनेत्री स्मिता बंसल ने उदयपुर में ‘बाबूजी जोधपुर स्वीट्स’ शोरूम का उद्घाटन किया

Advertisements

24 News Update. उदयपुर। प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री स्मिता बंसल, जिन्हें धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में उनके सशक्त अभिनय के लिए जाना जाता है, सोमवार को झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचीं। उन्होंने सूरजपोल स्थित ‘बाबूजी जोधपुर स्वीट्स’ के नए शोरूम का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। मिठाइयों का स्वाद चखते हुए स्मिता ने कहा, “उदयपुर की मिठास और लोगों का अपनापन हमेशा दिल को छू जाता है।”
उद्घाटन समारोह में शहर के विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, खींव सिंह राजपुरोहित, गजपाल सिंह, चंद्रगुप्त चौहान, आकाश वागरेचा सहित कई गणमान्य नागरिक, उद्यमी, मीडिया प्रतिनिधि और मिठाई प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पारंपरिक स्वागत और राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली। मीडिया से बातचीत में स्मिता बंसल ने कहा कि उदयपुर की खूबसूरती, स्वच्छता और लोगों की आत्मीयता देशभर में उदाहरण हैं। उन्होंने कहा, “मैं जब भी राजस्थान आती हूँ, यहाँ के स्वाद, संस्कृति और लोगों के प्रेम में खो जाती हूँ। ‘बाबूजी मिठाई’ का स्वाद भी उतना ही खास है जितना इस शहर का नाम।”
अभिनेत्री ने आगे कहा कि राजस्थान में उद्योग और परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिलता है और इस तरह के स्थानीय ब्रांड शहर के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही अपने नए टीवी प्रोजेक्ट के साथ दर्शकों से फिर जुड़ने वाली हैं।
‘बाबूजी मिठाई’ के संचालक राम सिंह और बाबू सिंह ने बताया कि यह उदयपुर में उनका चौथा शोरूम है और उदयपुरवासियों को उच्च गुणवत्ता की पारंपरिक मिठाइयाँ और नई फ्लेवर वाली डेज़र्ट रेंज उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम के अंत में स्मिता बंसल ने अतिथियों और ग्राहकों के साथ फोटो खिंचवाए और शोरूम में मौजूद मिठाइयों की रेंज को सराहा। उन्होंने खुद काउंटर पर जाकर इमरती भी बनाई और समारोह का आनंद लिया।

Exit mobile version