Site icon 24 News Update

जैसलमेर में थाना भणियाणा की कार्रवाई : ऑपरेशन नशाविहान के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया प्रकरण, विस्तृत अनुसंधान जारी

Advertisements

शादी समारोह में अफीम की मनुहार करने का वीडियो हुआ था वायरल

24 News Updatet जयपुर। शादी समारोह में अफीम की मनुहार करने का वीडियो वायरल होने पर जैसलमेर जिले की थाना भणियाणा पुलिस ने ऑपरेशन नशा विहान के तहत आयोजन कर्ता एवं मनुहार करने वाले दो सहयोगियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि आईजी जोधपुर रेंज के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन नशा विहान के तहत शादी समारोह एवं अन्य आयोजनों में मादक पदार्थ की मनवार नहीं करने व जागरूक करने के लिए उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार के निर्देशन, सीओ पोकरण भवानी सिंह के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।

निर्देशों की पालना में एसएचओ भणियाणा देवाराम मय जाब्ता द्वारा सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल एंव गांव के मौजिज व्यक्तियो के मार्फत थाना क्षेत्र में शादी समारोह व धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मादक पदार्था के परोसे जाने के विरूद्ध जन जागरण अभियान चलाया जाकर लोगों को नशे से दुर रहने के लिए जागरूक किया गया था।

उसके उपरांत भी झलारिया गांव में शादी समारोह के दौरान आयोजन कर्ता और उसके सहयोगी व रिश्तेदार द्वारा मनुहार के तहत मादक पदार्थ परोसने के संबंध में वीडियो वायरल होने पर जानकारी करने पर उक्त वीडियो भगाराम पुत्र मोडाराम निवासी झलारिया के घर पर शादी समारोह के आयोजन का होना पाया गया।

समारोह आयोजनकर्ता व मादक पदार्थ की मनुहार करने वाले व्यक्ति की पहचान कर आयोजन कर्ता भगाराम व मनुहार करने वाले टीकु राम पुत्र मुकना राम निवासी दीधु एवं अन्य सहयोग कर्ता के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version