24 News Update जयपुर। झालावाड़ जिले की पुलिस थाना डग द्वारा 24 अप्रैल को लाउड स्पीकर पर अनाउन्स कर धार्मिक भावनाऐं भड़काने वाले मामले में आरोपी शकील मोहम्मद पुत्र इकबाल मोहम्मद (31) निवासी पठारी मोहल्ला डग, अल्फेज रंगरेज पुत्र ईदरिश (23) निवासी बोलिया गरोठ जिला मंदसौर हाल शम्भुपरा चितौडगढ़ हाल निवासी डोबडा रोड मस्जिद के सामने डग एवं ईलाही पुत्र इकराम उद्दीन (29) निवासी पुराना बस स्टैण्ड के पीछे डग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक झालावाड़ श्रीमती ऋचा तोमर ने बताया कि 26 अप्रैल को आसूचना अधिकारी कांस्टेबल विनोद कुमार ने एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 24 अप्रैल को मैं कस्बा डग में गोली काण्ड होने तथा मामला दो समुदायों का होने से कानून व्यवस्था डयुटी एवं आसूचना संकलन का कार्य कर रहा था। इसी दौरान कस्बा डग स्थित समुदाय विशेष के धार्मिक स्थान से माईक द्वारा धार्मिक भावनायें भडकाने बाबत् अनाउंस किया गया।
इस पर थाना डग पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, वृत्ताधिकारी गंगधार जय प्रकाश अटल के सुपरविजन एवं थानाधिकारी डग वासुदेव सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा शुक्रवार को मस्जिद से अनाउन्स करने वाले आरोपी शकील मोहम्मद, अल्फेज रंगरेज व ईलाही को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
गठित विशेष टीम में एसएचओ वासुदेव सिंह सहित एएसआई रोडू लाल, सलीम, कांस्टेबल विनोद कुमार 1078, विनोद कुमार 1285, धर्मराज एवं कार्तिक सिंह शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.