Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ जिले में थाना पारसोली पुलिस की कार्रवाई : वन्य जीवों के शिकार के लिए अवैध हथियार लेकर घूम रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update जयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले की पारसोली थाना पुलिस ने मंगलवार को दो अलग अलग कार्रवाई में दो अवैध एकनाल टोपीदार बंदूक व दो बाइक के साथ तीन आरोपियों आईदान पुत्र दुर्गा लाल बंजारा (22) निवासी मनकड़ी थाना बडलियास जिला भीलवाड़ा तथा राहुल कुमार बंजारा पुत्र गेंदा निवासी आकोडिया एवं तेजू बंजारा पुत्र नाथू निवासी लोहारिया का झोपड़ा पारसोली को गिरफतार किया है। आरोपी वन्य जीवों के शिकार के लिए अवैध हथियार लेकर घूम रहे थे।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध रुप से वन्य जीवो का शिकार करने वाले शिकारियों पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह, डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन व एसएचओ पारसोली प्रेमसिंह के सुपरविजन में थाने के एएसआई देवीलाल मय जाप्ता तथा एएसआई गोविन्द सिंह मय जाप्ता की दो टीमो का गठन किया गया।

एएसआई देवीलाल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में की जा रही गश्त के दौरान प्राप्त सूचना पर दुगार तिराहा पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति आईदान बंजारा को रुकवाया। रात के समय हथियार लेकर घूमने के कारणों एवं लाईसेंस के संबंध में पूछताछ की गई तो वन्य जीवों का शिकार करने के लिए बंदूक लेकर घूमना एवं बंदूक का लाईसेंस नही होना बताया। आरोपी के कब्जे से एकनाल टोपीदार बंदूक तथा मोटर साईकिल को जब्त कर गिरफतार किया गया।

इसी प्रकार एएसआई गोविन्द सिंह के नेतृत्व में मय जाप्ता द्वारा गश्त के दौरान सुखपुरा तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान बरुन्दनी की तरफ से एक मोटर साईकिल पर आये दो व्यक्ति आये राहुल कुमार व तेजू बंजारा को रुकवाया गया। इन्होंने भी वन्य जीव के शिकार के लिए बंदूक लेकर घूमना और लाईसेंस नही होना बताया। गिरफतार आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

कार्रवाई में एएसआई देवीलाल, गोविन्द सिंह, कांस्टेबल शीशराम, मुकेश, रामराज व राजेन्द्र शामिल थे।

Exit mobile version