10 रुपये का है इनामी, आठ महीनों से चल रहा था फरार
24 News Update जयपुर। जैसलमेर जिले की थाना मोहनगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित इनामी आरोपी रुपाराम बिश्नोई पुत्र भाखरा राम (42) निवासी गुले की बेरी थाना सेड़वा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। आरोपी और इसके साथियों ने 8 महीने पहले एक होटल मालिक पर हमला कर कान काट लिया था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 13 सितंबर 2024 की रात कस्बा मोहनगढ़ में स्थित जम्भशक्ति हाईवे होटल का मालिक मोहन लाल विश्नोई निवासी शोभाला दर्शन थाना सेड़वा जिला बाड़मेर अपने होटल के पास में सो रहा था। रात करीब 1.00 बजे बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आये 4-5 व्यक्तियों ने धारदार हथियार से मोहनलाल पर जानलेवा हमला कर कान काट दिया। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार के निर्देशन, सीओ नाचना गजेन्द्र सिंह चम्पावत के सुपरविजन एवं एसएचओ नाथु सिंह के नेतृत्व में एएसआई प्रतापा राम व अन्य की पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलित की गई।
प्रकरण में लम्बे समय से फरार दस रूपये के ईनामी वांछित मुल्जिम रूपाराम विश्नोई को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। जिसे अनुसंधान के उपरांत कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.