Site icon 24 News Update

कार ड्राइविंग सीखते समय हादसा: दो कारों को टक्कर मारने के बाद बिजली के खंभे से टकराई कार, पिता-पुत्र मौके से फरार

Advertisements

24 News Updae डूंगरपुर। ड्राइविंग सीखते समय डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके की न्यू कॉलोनी में सोमवार सुबह एक कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान कार ने घर के बाहर खड़ी दो कारों को जोरदार टक्कर मार दी, इसके बाद विद्युत पोल से जा टकराई। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए और मौके से फरार हो गए। इस टक्कर से दोनों कारों को भारी नुकसान हुआ और बिजली का खंभा भी धराशायी हो गया।
घटना का विवरणकोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, एक पिता अपने पुत्र को कार चलाना सीखा रहा था। इस दौरान नियंत्रण खोने के कारण बेटे ने घर के बाहर खड़ी दो कारों को टक्कर मार दी और फिर पास में ही लगे एक विद्युत पोल से टकरा गया। इस घटना से न केवल खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हुईं, बल्कि पोल भी गिर गया, जिससे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरीधमाके जैसी तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए और कारों को क्षतिग्रस्त और बिजली के खंभे को गिरा हुआ पाया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से पिता-पुत्र का कोई पता नहीं है और उनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version