24 News Update बांसवाड़ा। REET परीक्षा देने निकली एक छात्रा की मेहनत और हौसले की कहानी उस वक्त दर्दनाक मोड़ पर आ गई, जब परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे ने उसकी राह रोक दी। बांसवाड़ा जिले के ओडा गांव की रहने वाली कविता डामोर अपने पिता मणिलाल के साथ बाइक से REET परीक्षा देने शहर आ रही थी। इसी दौरान आंजना क्षेत्र के पास उनका एक्सीडेंट हो गया।
हादसे में पिता-पुत्री दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। बावजूद इसके, कविता का जज़्बा कमजोर नहीं पड़ा। भाई नगेंद्र डामोर के अनुसार, स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अर्थूना के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। इलाज के दौरान भी कविता की चिंता केवल एक ही थी—परीक्षा।
चोटों और दर्द के बावजूद कविता ने परीक्षा केंद्र पहुंचने की जिद की। प्राथमिक इलाज के बाद उसे गुरु गोविंद सिंह कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र लाया गया। घायल अवस्था में उसने परीक्षा हॉल में बैठकर पेपर लिखना शुरू किया और खुद को संभालने की पूरी कोशिश की।
लेकिन परीक्षा के दौरान दर्द असहनीय होता गया और उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। हालत संभालना मुश्किल हो गया, जिसके चलते कविता को मजबूरी में आधा पेपर छोड़कर परीक्षा केंद्र से बाहर आना पड़ा।
बाहर आते ही उसकी स्थिति और गंभीर हो गई। तत्काल उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल, बांसवाड़ा ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है। कविता REET लेवल-1 की अभ्यर्थी है। यह हादसा न केवल उसकी सेहत पर भारी पड़ा, बल्कि महीनों की कड़ी मेहनत और सपनों पर भी गहरा असर डाल गया।

