24 News Update छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। रतनपुर थाना क्षेत्र में डेढ़ साल के मासूम शिवांश पोर्ते की गले में चना फंसने से मौत हो गई। बच्चा घर में खेलते समय चना निगल गया था, जो उसकी सांस नली में अटक गया। इससे बच्चा छटपटाने लगा और उसकी तबीयत बिगड़ गई।
शिवांश का परिवार कोरबा जिले के पाली का रहने वाला है और फिलहाल रतनपुर के खाल्हेपारा स्थित संजय जायसवाल के फॉर्म हाउस में रह रहा था। हादसे के बाद परिजन उसे तुरंत रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।
डॉक्टरों के मुताबिक, चना सांस नली में फंस गया था, जिससे बच्चे की सांसें रुक गईं और वह लगातार रोता रहा। इलाज शुरू करने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि छोटे बच्चों की गतिविधियों पर माता-पिता को विशेष ध्यान देना चाहिए। खेलते-खेलते अगर बच्चा कुछ मुंह में डालता है, तो उसे तुरंत हटाना जरूरी है, ताकि इस तरह की जानलेवा घटनाओं से बचा जा सके।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.