24 News Update उदयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (इंटेलिजेंस यूनिट), उदयपुर ने गुरुवार को वल्लभनगर तहसील के बालाथल पटवार हल्के में तैनात पटवारी राजेश मीणा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने जमीन के बंटवारे के एवज में परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से पहले 2 हजार रुपए ले चुका था, जबकि शेष 10 हजार रुपए की राशि लेते वक्त ACB ने ट्रैप कर दबोचा। ACB पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी राजेश मीणा पुत्र समयसिंह, निवासी वीरगांव, तहसील मंडावर, जिला दौसा (हाल पदस्थापना पटवारी, बालाथल, वल्लभनगर) को तहसील चौराहा, वल्लभनगर से गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई DIG प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देशन में की गई।
भूमि बंटवारे के बदले मांगी थी रिश्वत
परिवादी रमेशचंद्र पुत्र वरदीचंद डांगी, निवासी विजना, तहसील वल्लभनगर, ने 14 जुलाई को ACB उदयपुर में लिखित शिकायत दी थी कि उसने फरवरी 2025 में प्रभुलाल मेघवाल से लगभग 5 बीघा भूमि खरीदी थी, जो एक शामिलाती खाता थी। यह भूमि भरत मेघवाल के नाम नामांतरण करवाई गई थी, जिसकी पूरी राशि नकद और ऑनलाइन माध्यम से परिवादी द्वारा ही दी गई थी। भूमि का नामांतरण 17 फरवरी को हो गया, लेकिन जमीन के हिस्से के बंटवारे के लिए जब पटवारी राजेश मीणा से संपर्क किया गया तो उसने ऑनलाईन आवेदन की बजाय काम अपने स्तर पर करने के नाम पर 15,000 रुपए की रिश्वत मांगी। आरोपी से बात करने पर 12 हजार रुपए में सौदा तय हुआ और जांच के दौरान 2 हजार रुपए पहले ही ले चुका था। शिकायत की सत्यता पर ACB ने ट्रैप प्लान बनाया और 24 जुलाई को आरोपी को शेष 10 हजार रुपए लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ACB टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
इस ट्रैप कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के साथ सउनि मुनीर मोहम्मद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दलपत सिंह, अजय कुमार, कांस्टेबल मांगीलाल, लक्ष्मण सिंह (जूनियर असिस्टेंट) शामिल रहे। फिलहाल आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.