24 News Update उदयपुर | देश के जवानों और उनके परिवारों के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने भारतीय सेना के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य सेवा दे रहे सैनिकों, पूर्व सैनिकों, वीरता पुरस्कार विजेताओं, दिव्यांग कर्मियों तथा शहीद सैनिकों के परिवारों को शैक्षणिक सहायता और कल्याणकारी लाभ उपलब्ध कराना है।
इस एमओयू के तहत एईएसएल देशभर में स्थित अपने सभी केंद्रों पर सेना से जुड़े विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्तियाँ और शैक्षणिक सुविधाएँ प्रदान करेगा। यह समझौता भारतीय सेना की ओर से कर्नल, सेरेमोनियल एंड वेलफेयर (384) और एईएसएल की ओर से डॉ. यश पाल, चीफ अकैडमिक एंड बिज़नेस हेड, दिल्ली-एनसीआर द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
शहीदों के बच्चों को 100% फीस माफी
एमओयू के अनुसार, ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सैनिकों के बच्चों को 100% ट्यूशन फीस में छूट दी जाएगी, केवल रजिस्ट्रेशन फीस देय होगी। 20% से अधिक दिव्यांगता वाले सैनिकों और वीरता पुरस्कार प्राप्त कर्मियों के बच्चों को भी 100% ट्यूशन फीस माफी मिलेगी। सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के बच्चों को 20% ट्यूशन फीस में छूट प्रदान की जाएगी, जो अन्य लागू छात्रवृत्तियों के बाद प्रभावी होगी। इनके अतिरिक्त, एईएसएल की पहले से संचालित छात्रवृत्ति योजनाएँ भी जारी रहेंगी, जिनका लाभ प्रवेश लेने के इच्छुक सभी विद्यार्थियों को मिलता रहेगा।
मेंटोरिंग और काउंसलिंग की भी सुविधा
एमओयू की अवधि के दौरान एईएसएल भारतीय सेना के कर्मियों के बच्चों को व्यापक मेंटरिंग और करियर काउंसलिंग सहायता भी प्रदान करेगा। यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध होगी, ताकि विद्यार्थियों की शैक्षणिक और करियर से जुड़ी सभी शंकाओं का समाधान किया जा सके।
एईएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर गरिसा रेड्डी ने कहा, एईएसएल में हमारा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा उज्ज्वल भविष्य की सबसे मजबूत नींव है। भारतीय सेना के साथ यह साझेदारी हमारे वीर सैनिकों के त्याग और बलिदान को सम्मान देने का एक प्रयास है। स्कॉलरशिप, मेंटरिंग और काउंसलिंग के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे सैनिकों के बच्चे अपनी पूरी क्षमता को पहचानें और नेतृत्व की भूमिका में आगे बढ़ें।
सीआरपीएफ के साथ भी की है साझेदारी
गौरतलब है कि हाल ही में एईएसएल ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के साथ भी एमओयू किया है, जिसके तहत सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों और परिवारों को देशभर में शैक्षणिक सहायता, छात्रवृत्तियाँ और करियर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड भारत की अग्रणी टेस्ट प्रिपरेशन कंपनियों में से एक है, जो नीट, जेईई, एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए व्यापक सेवाएँ प्रदान करती है। कंपनी के देशभर में 415 से अधिक केंद्र हैं, जहां वर्तमान में 4 लाख से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं। पिछले 37 वर्षों में एईएसएल ने मजबूत ब्रांड वैल्यू और विश्वसनीयता स्थापित की है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.