24 News Update बांसवाड़ा. बांसवाड़ा जिले के उदयपुर रोड स्थित चंदूजी का गढ़ा गांव में बने एक एनिकट में डूबने से 20 साल के एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सुंदनी गांव निवासी निलेश पुत्र प्रभुलाल बारिया के रुप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मोटागांव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और तत्काल सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया। आधे घंटे में जिला मुख्यालय से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और एनिकट में कूदकर तलाशी शुरू की।
टीम मैंबर प्रशांत आचार्य ने बताया कि आधे घंटे में शव को बाहर निकालकर पुलिस और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए शव को एमजी अस्पताल लेकर पहुंची।
डूबता देख लोगों को मदद के लिए बुलाया
घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नीलेश अपने कुछ दोस्तों के मिलकर एनिकट में सुबह 8 बजे के करीब नहाने गया था। इसी दौरान वो नहाते नहाते डूब गया। दोस्तों ने उसे डूबता देखा तो मदद के लिए आसपास के लोगों चिल्लाकर बुलाया। लोग कुछ मदद करते उससे पहले वो गहराई में डूब चुका था। सूचना मिलने पर सुंदनी गांव से ग्रामीण और परिजन भी मौके पर पहुंचे।
12वीं तक पढ़ा था, पिता की प्राइवेट जॉब
रेस्क्यू टीम में रजत गुर्जर, राजा मईडा, अनिल भगोरा, वीरसिंह, विजय मईड़ा, रवि हरिजन, मनोहर निनामा, महेश गुर्जर, मयूर यादव आदि मौजूद रहे। तक नीलेश के तीन भाई है जिसमें वो सबसे छोटा है। उससे 12 कक्षा तक पढ़ाई की है और घर के कामों में सहयोग करता था। मृतक के पिता प्रभुलाल जिले की एक प्राइवेट मिल में कार्य करते हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.