चित्तौड़गढ़, 23 अक्टूबर। उम्मेदपुरा, भिंडर (उदयपुर) के 20 वर्षीय कमलेश भाटी की बुधवार रात जहर खाने से मौत हो गई। उसे इलाज के लिए चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना भदेसर थाना क्षेत्र की है।
🔹 शादी के बाद से चल रहे विवाद
कमलेश की शादी लगभग 6 महीने पहले हुई थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शादी के बाद ही कमलेश और उसकी पत्नी दीपिका के बीच विवाद चल रहा था। कमलेश अपने परिवार की बहन से मिलने और पत्नी को घर ले जाने के लिए दो दिन पहले भदेसर के पीपली का गुड़ा गांव पहुंचे थे।
🔹 बुधवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ी
परिजन ने बताया कि कमलेश ने पत्नी को मनाने की कोशिश की, लेकिन विवाद का समाधान नहीं हो सका। बुधवार देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि कमलेश की मौत जहर खाने के कारण हुई।
🔹 परिजनों ने जताया संदेह, पुलिस में दी शिकायत
मृतक के पिता शंभु सिंह भाटी ने कहा कि जब उन्हें बार-बार फोन किया गया, तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसके बाद परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। गुरुवार शाम शंभु सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में कहा गया कि कमलेश को या तो जबरदस्ती जहर दिया गया या भोजन में जहर मिलाया गया। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर ससुराल पक्ष समेत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
🔹 पुलिस ने शुरू की जांच
भदेसर थाना के ASI निहाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ कर रही है और मामले की पूरी छानबीन की जा रही है।

