Site icon 24 News Update

शेरसिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी रामसिंह 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Advertisements

राजसमंद। चर्चित शेरसिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी रामसिंह को शनिवार को पुलिस कस्टडी समाप्त होने के बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।कांकरोली थाना प्रभारी हंसाराम ने बताया कि इस हत्याकांड में अब तक कुल तीन आरोपी पहले ही न्यायिक हिरासत में हैं, जिनमें मृतक शेरसिंह की पत्नी प्रमोद कुंवर भी शामिल है।
दिनदहाड़े हुई थी निर्मम हत्या
गौरतलब है कि दिनांक 24 जून को कांकरोली थाना सर्कल क्षेत्र के प्रतापपुरा पुलिया के पास दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पहले मृतक की बाइक को कार से टक्कर मारी गई, इसके बाद आरोपी ने लोहे की कूट से युवक के सिर, हाथ और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए थे। गर्दन कटने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक की पहचान खाखरमाला निवासी शेरसिंह के रूप में हुई थी।
माउंट आबू से हुई थी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बाद में मुख्य आरोपी रामसिंह को माउंट आबू से दबोचा गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ आया।पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि शेरसिंह की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला था और उसकी पत्नी प्रमोद कुंवर भी इस षड्यंत्र में शामिल थी। बाद में पुलिस ने प्रमोद कुंवर को भी गिरफ्तार कर लिया।
प्रेम प्रसंग में की गई थी हत्या
पुलिस के अनुसार, प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे शेरसिंह को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी ने प्रेमी रामसिंह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। मामले में पुलिस जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया जाएगा।

Exit mobile version