24 News Udpate बांसवाड़ा | राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। राजस्थान-गुजरात की सीमा पर आनंदपुरी थाना क्षेत्र के वरेठ गांव के जंगलों में एक युवक पेड़ से लटका मिला, जबकि पास ही जमीन पर एक युवती की अर्धनग्न लाश पड़ी मिली। दोनों शव काफी पुराने और सड़े-गले हालत में थे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
लकड़ी बीनने गए ग्रामीणों ने देखे शव, सूचना पर पहुंची पुलिस
बुधवार दोपहर वरेठ गांव के कुछ ग्रामीण जब लकड़ी काटने जंगल में पहुंचे, तो उन्हें पेड़ से लटका हुआ एक शव दिखाई दिया।
पास जाकर देखने पर अर्धनग्न हालत में एक युवती की लाश जमीन पर पड़ी मिली। दोनों शवों से तेज दुर्गंध उठ रही थी। ग्रामीणों ने तुरंत समाजसेवी दिनेश को सूचना दी, जिन्होंने आनंदपुरी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। थानाधिकारी कपिल पाटीदार और मानगढ़ चौकी से हेड कॉन्स्टेबल पुष्पराज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की।
जेब से मिला आधार कार्ड, पहचान गुजरात के युवक-युवती के रूप में हुई
पुलिस को युवक की जेब से मिला आधार कार्ड उसकी पहचान बताने में मददगार साबित हुआ। युवक का नाम धर्मेश (20) पुत्र मुकेश भाई, निवासी सेमलिया, थाना संतरामपुर, जिला माहीसागर (गुजरात) बताया गया। वहीं युवती की पहचान शीतल बेन (18) पुत्री लवजी भाई गरासिया, निवासी गडरा, थाना फतेहपुरा, जिला दाहोद (गुजरात) के रूप में हुई। दोनों के गांव एक-दूसरे से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर हैं।
30 फीट की दूरी पर मिले दोनों शव, युवक का सिर फंदे में फंसा, शरीर नीचे गिरा
पुलिस के अनुसार, करीब 30 फीट की दूरी में दोनों शव मिले। युवक का सिर अब भी फंदे में फंसा था, लेकिन शरीर नीचे गिरा पड़ा था — माना जा रहा है कि शव पुराना होने के कारण सड़ने पर गिर गया। वहीं, युवती की अर्धनग्न लाश जमीन पर चिपकी हुई मिली।
तीन मोबाइल बरामद, एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत
पुलिस को मौके से तीन मोबाइल फोन मिले हैं। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए, जिनमें मोबाइल डेटा, कपड़ों के नमूने और फंदे का हिस्सा शामिल है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बांसवाड़ा जिला अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया गया है।
डीएसपी संदीप सिंह शक्तावत ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। युवक का फंदे से लटकना और युवती का शव नीचे मिलना — दोनों स्थितियां संदिग्ध हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और घटनाक्रम स्पष्ट हो सकेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.