24 News Update डूंगरपुर। प्रेम संबंध को लेकर हुए विवाद में बोकडसेल गांव में प्रेमिका से मिलने आए युवक और उसके साथियों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने युवती व उसके पिता सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से वारदात में प्रयोग की गई जीप और मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश जारी है।
थानाधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि पाल मांडव फला घाटिया घरा निवासी आशाराम ने 15 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि 13 अगस्त की रात करीब डेढ़ बजे उसकी प्रेमिका ने फोन कर कहा कि घरवाले मारपीट कर रहे हैं और अगर वह नहीं पहुंचा तो वह आत्महत्या कर लेगी। इस पर आशाराम अपने तीन दोस्तों—अनिल रावल, पंकज अहारी और अरविंद परमार के साथ अहमदाबाद से बोकडसेल के लिए रवाना हुआ।
रात देर से चारों युवक जैसे ही बोकडसेल पुलिया के पास पहुंचे, वहां लड़की के परिवार के 15–20 लोग हथियारों और पत्थरों के साथ घात लगाकर खड़े थे। उन्होंने चारों युवकों पर अचानक हमला कर दिया। बचने के लिए चारों युवक भागे और पास ही स्थित तालाब की ओर दौड़ पड़े। आशाराम और अरविंद तालाब में कूदकर तैरते हुए बाहर निकल आए, जबकि उनके साथी अनिल रावल पथराव में गंभीर रूप से घायल होने के कारण तालाब से बाहर नहीं निकल पाया और डूब गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई करते हुए प्रेमिका, उसके पिता और कुछ अन्य परिजनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक और उसके दोस्तों पर हमला, भागते समय तालाब में डूबने से एक की मौत — युवती सहित 8 गिरफ्तार

Advertisements
