24 News update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। महिपाल विद्यालय खेल मैदान में 15 अगस्त को आयोजित हो रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्टेज की तरफ जा रही महिला को अचानक चक्कर आने से निचे गिर घायल हो गई जिसें तुरन्त ही चिकित्सालय में पहुचाया गया।
समारोह में गंगा पत्नी गटु यादव निवासी तंबोलिया अचानक स्टेज की तरफ जा रही थी तभी चक्कर आने से गिर वडी जिसे तहसीलदार ने तुरन्त महिला पुलिस कर्मी जुली पंड्या और ज्योति चौहान एम्बुलेस की सहायता से राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया। मैदान में कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त विधायक शंकरलाल डेंचा, प्रधान पंचायत समिति सागवाड़ा ईश्वरलाल सरपोटा, उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण, तहसीलदार सागवाड़ा डॉ आर. सी. वडेरा, पुलिस उपधीक्षक रूप सिंह एवम थानाधिकारी मदन जी खटीक ने राजकीय चिकित्सालय में जाकर उपस्थित चिकित्सक को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर निरीक्षण पटवारी हल्का सागवाड़ा हेमेंद्र सिंह चौहान ,रीडर तहसील कार्यालय सागवाडा, कर्मवीर सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.