Site icon 24 News Update

उदयपुर में 27 सितंबर को रंगारंग सिंधी सांस्कृतिक महोत्सव, दिखाई देगा समाज की समृद्ध परंपरा

Advertisements

24 News Update उदयपुर। कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशन में राजस्थान सिंधी अकादमी, झूलेलाल सिंधी सेंट्रल पंचायत और शहीद हेमू कालानी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में 27 सितंबर, शनिवार शाम 6 बजे एक भव्य सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम टाउन हॉल स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर संपन्न होगा। कार्यक्रम संयोजक राजेश खत्री ने बताया कि इस अवसर पर राज्यसभा सांसद चन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरामानी, पूर्व राज्य मंत्री हरीश राजानी और झूलेलाल सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष प्रतापराय चुग प्रमुख रूप से शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिव्या कुमारी के आने की पूरी संभावना है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
सिंधी सेंट्रल पंचायत महासचिव कैलाश नेभनानी ने बताया कि अहमदाबाद की विजन सिंधु चिल्ड्रन अकादमी के 25 कलाकार अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। प्रस्तुतियों में सिंधी समाज की समृद्ध कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी।
निःशुल्क प्रवेश और समाज की सहभागिता
डॉ. रजनीश हर्ष (सचिव, राजस्थान सिंधी अकादमी) ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। शहर की सभी सिंधी पंचायतों और युवा संगठनों को विशेष निमंत्रण भेजा गया है, ताकि अधिकतम संख्या में लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।
समाज में उत्साह
आयोजकों का मानना है कि यह कार्यक्रम सिंधी समाज की सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के साथ-साथ समाज में एकता और सहभागिता की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।

Exit mobile version