पॉप अप एग्जिबिशन एवं साड़ी क्वीन का पोस्टर विमोचन
24 News Update उदयपुर, 22 जुलाई। झीलों की नगरी में 25, 26 ,27 ,जुलाई को होने वाली पॉप अप एग्जीबिशन की तैयारियों जोरों पर है। इसी के तहत मंगलवार को एग्जीबिशन के पोस्टर विमोचन किया गया। पॉप अप एग्जिबिशन ऑर्बिट रिसोर्ट में होने जा रही है। एग्जीबिशन की संयोजिका कनिका जैन एवं रुचिता जैन ने बताया कि महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए यह एग्जिबिशन आयोजित की गई है। यह एग्जिबिशन पिछले 3 वर्षों से लगातार की जा रही है। कनिका और रुचिता ने बताया कि यहां एग्जीबिशन के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साड़ी क्वीन की प्रतियोगिता भी रखी गई है। इसी श्रृंखला में पॉप अप एग्जीबिशन एवं “सारी क्वीन” कॉन्टेस्ट का पोस्टर विमोचन किया गया। एग्जीबिशन में मेगा हाऊजी, ड्राइंग कंपटीशन, और भी बहुत सारी प्रतियोगिताएं रखी गई है। इस अवसर पर उदयपुर की जानी-मानी सामाजिक सेवी संस्थाओं के अध्यक्ष उपस्थित रहे। जिसमें कैट वूमेन विंग की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, जेएसजी अर्हम ग्रुप की अध्यक्ष रश्मि पगारिया, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ बलदीप शर्मा, पद्मिनी ग्रुप की अध्यक्ष शिल्पा पामेचा, रोटरी वसुधा ग्रुप से से शरद राठौर, ब्राह्मी महिला मंडल से मंजू मेहता, प्रेशियस ग्रुप के फाउंडर प्रीति चपलोत उपस्थित रहे। सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर बलदीप शर्मा ने बताया कि 26 जुलाई निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जा रहा है जो कि शर्मा वूमेन एस हेल्थ फिजियोथेरेपी क्लीनिक एवं मैगनस हॉस्पिटल के द्वारा किया जाएगा।

