24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। तीन दिवसीय सावन मेला पॉप अप एंटरप्रेन्योर महिलाओं को एक प्लेटफार्म देने के लिए सेरेमनी रिसोर्ट में आयोजित गया। मेला संयोजिका कनिका जैन तथा रुचिता जैन ने बताया कि इस मेले का आज उद्घाटन जैन सोशल ग्रुप संगिनी अर्हम् की प्रेसिडेंट रश्मि पगारिया ने रिबन काटकर किया। सुनिता जैन ने फूलों के गुलदस्ते से रश्मि पगारिया का स्वागत किया। सबसे सस्ता सबसे अच्छा मेले में महिलाओं द्वारा घर पर बनाई गई विभिन्न नये आइटम राखियाँ, गिफ्ट, चाकलेट, मिठाई, नाश्ता आइटम, डेकोरेशन आइटम, ब्यूटी प्रोडक्ट, फैशन सलवार सूट साड़ी टॉपर ड्रेस मेटेरियल, जुट आइटम, ज्वैलरी, बेडशीट, पेंटिंग आदि महिलाओं द्वारा ही बेचे जा रहे हैं। कनिका जैन ने बताया कि सुबह मेले के उद्घाटन से अभी तक विभिन्न स्टालों पर खरीददारों की भीड़ लगी है और विभिन्न तरह की खरीददारी की जा रही है। मेले में स्टाल धारकों ने बताया है कि उनकी सेल आशा और उम्मीदों से भी कहीं ज्यादा हो रही है, हम और स्टॉक मंगवा रहे हैं। मेले की उद्घाटनकर्ता रश्मि पगारिया ने बताया कि वह तीसरी बार लगे मेले में पहले भी कई वस्तुएँ खरीद कर ले गई है साथ ही मुख्य आकर्षण मेगा तम्बोला जिसमें हजारों रुपये के इनाम दिए गए। कार्यक्रम में जे.एस.जी. संगिनी अरहम् की प्रेसिडेंट रश्मि पगारिया, सेक्रेटरी अनिता पोखरना, उपाध्यक्ष कविता खिमावत ट्रेजरार करिश्मा सिंघटवाडिया, जॉन कॉडिनेटर रेखा जैन, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष चन्द्रकला कोठारी, बेला जैन, चन्द्रकान्ता मेहता, जैन महिला मंच की अध्यक्ष वंदना बाबेल, ओसवाल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष किरण पोखरना, शीतल गुनेचा, मानसी मंडल से पूजा, पायल, शीतल पोरवाल उपस्थित थी। बच्चों के लिए गेमिंग जोन, फन गेम्स, किड्स ऐक्टिविटी पेंटिंग क्लास आदि कई क्लासेज रखी गई है। उदयपुर वासियों से निवेदन है कि आज से आरंभ इस सावन मेले में एक बार पधार कर एंटरप्रेन्योर महिलाओं का उत्साहवर्धन करें। सावन मेले में एक ही छत के लिए सभी सामग्री उपलब्ध कराने का उद्देश्य है। प्रसिद्ध समाज सेविका रश्मि पगारिया इस तरह के महिला सशक्तिकरण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करती हैं । रुचिता जैन ने बताया कि राखी के त्यौहार पर आयोजित महिलाओं को पाप अप मेले में शॉपिंग करने में बहुत सुविधा हो रही है।
तीन दिवसीय सावन मेला पॉप अप एगजिबिशन का हुआ भव्य शुभारंभ

Advertisements
