24 News Udpate उदयपुर। प्रताप गौरव केंद्र – राष्ट्रीय तीर्थ के तत्वावधान में 18 जून 2025 (बुधवार) को मेवाड़ के स्वाभिमान और महाराणा प्रताप की विजयगाथा को समर्पित ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। समस्त मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं गणमान्य नागरिकों को इस दिन “हल्दीघाटी विजय संकल्प यज्ञ” एवं “विजय संदेश यात्रा” में सहभागिता का सादर आमंत्रण दिया गया है। सीए डॉ महावीर चपलोत, संयोजक प्रताप गौरव केंद्र ने बताया कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक या सामाजिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति श्रद्धा, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का अद्वितीय महोत्सव है।
कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियां: प्रातः 8:30 बजे प्रताप गौरव केंद्र परिसर में यज्ञ आरंभ, दोपहर 12:00 बजे पूर्णाहुति, सायं 8:30 बजे प्रताप गौरव केंद्र में विजय ध्वज रोपण व समापन समारोह, विजय संदेश यात्रा का मार्ग: दोपहर 1:30 बजे हल्दीघाटी से शुभारंभ होकर यह यात्रा बलीचा, लोसिंग, ईसवाल, अम्बेरी, भुवाणा, सुखाड़िया सर्कल, कोर्ट चौराहा, एमबी कॉलेज, सेवाश्रम, जगदीश चौक (आरती एवं आतिशबाजी), हाथीपोल, चेतक सर्कल, देवाली होते हुए रात्रि 8:15 बजे प्रताप गौरव केंद्र पहुँचेगी। यात्रा में भगवान एकलिंगनाथ की झांकी, हल्दीघाटी की पावन माटी और विजय ध्वज विशेष आकर्षण रहेंगे। समापन पर हल्दीघाटी की माटी एवं विजय ध्वज को विधिवत स्थापित किया जाएगा।आयोजकों ने निवेदन किया है कि सहभागिता करने वाले श्रद्धालु अपने वाहन व ड्राइवर सहित उपस्थित हों, जिससे यात्रा अधिक अनुशासित एवं प्रभावशाली बन सके। डॉ चपलोत ने कहा — “यह आयोजन महाराणा प्रताप की स्मृति में राष्ट्र गौरव, सांस्कृतिक विरासत और मातृभूमि के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। इसमें आपकी सहभागिता इस ऐतिहासिक क्षण की गरिमा को और बढ़ाएगी।”
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.