24 News Update उदयपुर। उदयपुर शहर के विधायक ताराचंद जैन ने बृहस्पतिवार को यूडीए कमिश्नर राहुल जैन, वरिष्ठ अभियंता संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेकर शहर की सड़कों और यातायात व्यवस्था से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में शोभागपुरा 100 फीट रोड और आरके सर्कल की ओर से आकर मिलने वाली 100 फीट रोड के जंक्शन पर नया चौहरा बनाने का निर्णय लिया गया। विधायक जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में डिवाइडर का कट काफी आगे होने के कारण वाहन चालकों को या तो गलत साइड जाना पड़ता है या लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसे में दोनों सड़कों के संगम पर उचित चौहरा बनाना जरूरी है। विधायक जैन ने सुझाव दिया कि जहां दोनों सड़कें मिलती हैं वहां चौड़ा क्षेत्र उपलब्ध है, जिससे सुनियोजित और सौंदर्यपूर्ण चौराहा विकसित किया जा सकता है। इसके साथ ही आगे मौजूद कट को बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं। यूडीए अधिकारियों ने शीघ्र ही मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही शुरू करने का आश्वासन दिया।

ट्राईडेंट से समोर बाग तक बनेगी सीसी और डामर रोड
होटल ट्राईडेंट से समोर बाग तक खुले नए मार्ग पर जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक जैन ने निर्देश दिए कि जहां जलजमाव होता है वहां सीसी रोड बनाई जाए और बाकी हिस्से में डामरीकरण किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना की निविदा शीघ्र जारी की जाएगी और कार्य की शुरुआत अगस्त माह में राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया द्वारा की जाएगी।

ठोकर चौराहा होगा चौड़ा
ठोकर चौराहे पर लगातार ट्रैफिक जाम की शिकायतों पर भी बैठक में मंथन हुआ। विधायक ने कहा कि चौराहे का चौड़ीकरण अनिवार्य है। यूडीए अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है, और ज़रूरत पड़ने पर भूमि अधिग्रहण भी किया जाएगा। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस को दो वाहन उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी। यूडीए एक टोइंग वाहन प्रदान करेगा जबकि विधायक जैन अपने विधायक कोष से एक क्रेन उपलब्ध कराएंगे।

सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पास बॉटलनेक हटाने की योजना
विधायक जैन ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास 100 फीट रोड पर बॉटलनेक की समस्या पर भी चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि इस अड़चन के पीछे एक निजी भूखंड है, जिसे अधिग्रहण में बाधा आ रही है। पूर्व में विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी द्वारा भूखंड स्वामी से भूमि अदला-बदली का समझौता किया गया था, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय ने जमीन देने से मना कर दिया। विधायक ने कहा कि वे इस मामले को राज्यपाल के समक्ष उठाकर समाधान निकालेंगे।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading