24 News Update भीलवाडा. भीलवाडा ज़िले में आज बहुजन अंबेडकर संगठनों द्वारा भुनास कराई में बैरवा समाज की बंदोरी प्रकरण में मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी नहीं होने व शिथिल कार्यवाही के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया ज्ञापन।पंकज डीडवानिया जिला संयोजक भीम आर्मी ने बताया कि 11 दिसंबर 2025 को बैरवा समाज की बिन्दौली प्रकरण में सामाजिक तत्वों द्वारा बिंदोरी को रोककर गंभीर मारपीट की गई, जिसमें चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, बाकी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया ना ही कोई कठोर कार्रवाई की जा रही है।मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने बताया कि आजाद भारत में आज भी घोड़ी (जानवर)पर बैठने पर जातिवादी घटिया मानसिकता के असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की जा रही है और ऐसा आजाद भारत में शर्मानाक बात है,ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में दूसरे ऐसे ना करें।सुरेश मेघवंशी प्रदेश महासचिव भीम आर्मी ने बताया कि प्रशासन से हमने 15 दिन का मांग की है कि है कि अभियुक्तों को त्वरित गिरफ्तार किया जाए, ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।चिरंजीलाल ने बताया कि प्रशासन का मौन रवैया की वजह से अब तक अभियुक्तगण बाहर घूम रहे हैं और पीड़ित पक्ष को धमकियां दे रहे हैं इससे समुचा समाज में भी व्याप्त हैं जिला पुलिस अधीक्षक से उम्मीद है कि जल्द कार्रवाई होगी।ज्ञापन के समय में पंकज डीडवानिया मोतीलाल सिंघानिया चिरंजीलाल सुरेश मेघवंशी प्रहलाद बैरवा किशन किर जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सहित कई बहुजन संगठनों के लोग उपस्थित थे।
भूनास कारोई बिन्दौली प्रकरण में गिरफ्तारी व कार्यवाही नहीं होने के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

Advertisements
