Site icon 24 News Update

इंदौर में देवउठनी एकादशी पर थिनर-केमिकल गोडाउन में भीषण आग: दीपक से लगी लपटों में दो महिलाओं की मौत

Advertisements

इंदौर। देवउठनी एकादशी के मौके पर शनिवार शाम शहर के राऊ इलाके में बड़ा हादसा हो गया। आरआर कैट रोड स्थित एक थिनर और केमिकल से भरे गोडाउन में अचानक आग लग गई। हादसे में दो महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन गोडाउन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।


🪔 दीपक से लगी आग, थिनर ने पकड़ी लपटें

डीसीपी जोन-1 कृष्ण लालचंदानी के अनुसार, चश्मदीदों ने बताया कि महिलाओं ने देवउठनी ग्यारस की पूजा के दौरान दीपक जलाया था। बताया जा रहा है कि उसी दीपक से पास में रखे थिनर ने आग पकड़ ली, और देखते ही देखते पूरा गोडाउन लपटों से घिर गया। अंदर मौजूद महिलाएं बाहर नहीं निकल पाईं, जबकि कुछ बच्चे भागकर बाहर आ गए।


💔 दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

रेस्क्यू टीम ने आग बुझाने के बाद अंदर से दो जली हुई लाशें बरामद कीं। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई—

दोनों महिलाएं पूजा की तैयारी में थीं, तभी यह हादसा हुआ।


🧯 थिनर और केमिकल से तेजी से फैली आग

गोडाउन में थिनर और अन्य ज्वलनशील केमिकल के कई ड्रम रखे थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। दमकल विभाग और एसडीईआरएफ की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब शाम 7:45 बजे तक आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन गोडाउन में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।


🏭 किराए पर लिया गया था गोडाउन

जानकारी के अनुसार, यह गोडाउन भैयालाल मुकाती (राऊ निवासी) का है, जिसे सिंधी कॉलोनी निवासी सूरज वाधवानी ने किराए पर ले रखा था। गोडाउन में थिनर और केमिकल स्टोरेज का काम किया जाता था।

Exit mobile version