उदयपुर। आगामी 1 फरवरी को आयोजित होने जा रहे दिव्य एवं भव्य विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों के तहत आशीर्वाद बस्ती में महिला शक्ति की एक बड़ी एवं उत्साहपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक श्री शिव हनुमानजी मंदिर, शांति नगर में संपन्न हुई, जिसमें बस्ती के सर्व समाज की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप देने का संकल्प लिया।
बैठक की अध्यक्षता हिन्दू सम्मेलन आशीर्वाद बस्ती कार्यसमिति की महिला प्रमुख डॉ. सीमा चंपावत ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी को आयोजित होने वाली दुपहिया वाहन रैली में महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, वहीं सम्मेलन के दिन आयोजित होने वाली कलश यात्रा में 1100 कलश निकालने का लक्ष्य रखा गया।
डॉ. सीमा चंपावत ने कहा कि विराट हिन्दू सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज की सांस्कृतिक एकता और नारी शक्ति के जागरण का प्रतीक है। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन और अधिक भव्य व प्रभावशाली बनेगा।
बैठक में शालिनी जैन, अनीता साहू, शोभना पटेल, निर्मला साहू, अनु चौहान, मंजू जैन, पदमा नाचनी, हिना झाड़ोली, ललिता कलावती साहू, निधि कुंवर, रेहा सोनी, वीना काबरा सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने एक स्वर में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए घर-घर संपर्क अभियान तेज करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बस्ती पालक एडवोकेट उदय सिंह देवड़ा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। महिलाओं की टीमें घर-घर जाकर तिलक लगाकर, पीले चावल व पत्रक के साथ भगवा ध्वज भेंट कर रही हैं और परिवार सहित सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह कर रही हैं।
बैठक के दौरान महिलाओं ने कहा कि विराट हिन्दू सम्मेलन समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना और संगठन शक्ति को मजबूत करने का माध्यम बनेगा। बैठक का समापन आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के संकल्प के साथ हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.