24 News Update उदयपुर। पृथक मेवाड़-वागड़ प्रदेश की मांग को लेकर मेवाड़ विकास मंच द्वारा देवेंद्रधाम में एक विशाल विचार-विमर्श बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ. लोकेश आचार्य ने की। आयोजन में मंच के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए पृथक राज्य की आवश्यकता को रेखांकित करना था। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट शांतिलाल चपलोत, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अंतरराष्ट्रीय ग़ज़ल गायक डॉ. देवेंद्र सिंह हिरण, एडवोकेट अरुण व्यास, एडवोकेट सुनील बोर्दिया, एडवोकेट भारत कुमावत, समाजसेवी कमलेंद्र सिंह पंवार, डॉ. राजश्री गांधी और डॉ. सुनील शर्मा शामिल हुए।
मेवाड़ विकास मंच के संस्थापक डॉ. करण सिंह मोगरा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेवाड़ और वागड़ क्षेत्र लंबे समय से विकास की दौड़ में उपेक्षित रहे हैं। जल, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे से जुड़ी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए पृथक प्रदेश ही एकमात्र विकल्प है। बैठक को समर्थन देते हुए राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत, क्षत्रिय करणी सेना जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह चौहान और स्वतंत्रता सेनानी मास्टर किशनलाल वर्मा सेवा ट्रस्ट के संस्थापक प्रमोद वर्मा ने पृथक मेवाड़-वागड़ प्रदेश की मांग का समर्थन किया और आंदोलन को पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट शांतिलाल चपलोत ने भरोसा दिलाया कि वे मंच की इस मांग को न केवल राजस्थान विधानसभा और लोकसभा में उठाएंगे, बल्कि शीघ्र ही प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।
प्रदेश महासचिव कुंवर विजयसिंह कच्छावाहा ने घोषणा की कि अब जनजागरण के लिए एक व्यापक जनजागृति अभियान चलाया जाएगा, जिससे आम जनता को इस आंदोलन से जोड़ा जा सके। बैठक में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी जन भावना को उभारा गया। वरिष्ठ अधिवक्ता व ग़ज़ल गायक डॉ. देवेंद्र सिंह हिरण ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत ग़ज़लें प्रस्तुत कीं, जबकि डॉ. रचना तेलंग ने राजस्थानी शूरवीर गीत सुनाकर माहौल को जोश और ऊर्जा से भर दिया। बैठक का संचालन सत्यनारायण चौबीस ने किया। इस पूरी बैठक की जानकारी मंच के प्रदेश महासचिव कुंवर विजयसिंह कच्छावाहा द्वारा दी गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.