24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के पाटीदार समाज नोहरा, श्रीराम बस्ती में रविवार शाम को हिन्दू समाज की ओर से विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कथावाचक प्रदीपभाई शास्त्री अतिथि तथा विष्णु बुनकर मुख्य वक्ता रहे। शास्त्री ने कहा कि आज हिन्दू समाज को समरसता की आवश्यकता है। हिन्दुओं को एकजुट रहकर एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। रामायण और गीता जीवन के सदुपयोग का मार्ग दिखाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार में बेटी होनी चाहिए और बेटियों को शिक्षित व संस्कारी बनाना चाहिए।उन्होंने गौ-संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि अब कृष्ण नहीं आएंगे, हमें ही कृष्ण बनकर गायों की रक्षा करनी होगी। केवल शास्त्र ज्ञान नहीं, शस्त्र का ज्ञान भी आवश्यक है। संघ की शाखाओं में बच्चों को संस्कार देकर राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा दी जाती है।
मुख्य वक्ता विष्णु बुनकर ने कहा कि संघ का उद्देश्य स्वाभिमानी व जागरूक समाज का निर्माण है। संघ की 100 वर्षों की यात्रा में अनेक सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। वर्तमान में देशभर में 90 हजार स्थानों पर शाखाएं संचालित हैं। जाति-भेद व छुआछूत समाप्त कर समरस हिन्दू समाज का निर्माण आवश्यक है। पंच परिवर्तन—सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन व पर्यावरण—आज की महती आवश्यकता हैं।
प्रारंभ में वेलचंद पाटीदार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर खेमजी पाटीदार, डूंगरजी, कुबेर, वासुदेव, डायालाल, गणेश, प्रेमजी, जगदीश, कपिल पाटीदार, ईश्वरभाई खांट, प्रेमजी पाटीदार, अनिल पाटीदार, प्रकाश अहारी, अरविंद पाटीदार, कन्हैयालाल अहारी, पंकज पाटीदार, राकेश पाटीदार, मनोज बुनकर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.