Site icon 24 News Update

हैदराबाद में राम नवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा: मेवाड़ धर्म प्रमुख बोले – “भाग्यनगर बनने का समय निकट, तेलंगाना में शीघ्र होगा सनातनी शासन”

Advertisements

24 News update उदयपुर. – राम नवमी के पावन अवसर पर हैदराबाद में श्रीराम युवा सेना द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा धर्म और संस्कृति की अभूतपूर्व छटा बन गई। श्री आदिकेशव हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी के साथ सम्पन्न हुई। झांकियों में भगवान श्रीराम, हनुमानजी और माताजी की छवियों ने जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मेवाड़ धर्म प्रमुख रोहित गोपाल और राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के नेता शेर सिंह राणा उपस्थित रहे। आयोजन का नेतृत्व श्रीराम युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने किया।

मंच से संबोधित करते हुए रोहित गोपाल ने कहा, “हैदराबाद के ‘भाग्यनगर’ बनने का समय अब दूर नहीं। यहां भी जल्द ही सनातनियों का शासन स्थापित होगा।” उन्होंने यह भी मांग रखी कि देश के सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए, ताकि उनका संचालन शुद्ध सनातन परंपरा के अनुरूप हो सके।

शेर सिंह राणा ने अपने संबोधन में सनातन संस्कृति की रक्षा और हिंदू एकता को राष्ट्र की बुनियाद बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब देश भर में धर्मनिष्ठ जागरूकता की अलख जगाई जाए।

कार्यक्रम में श्रीराम युवा सेना, महिला मंडल, इमलीबन गोभक्त टीम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version