—शिवलिंग का पूजन कर की जनमानस के कल्याण की कामना
उदयपुर। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बैंगलोर में मेवाड़ धर्म प्रमुख एवं श्री राजयोगी मेवाड़मठ मठाधीश्वर श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज से विशेष भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने उन्हें सम्मानित किया और सोमनाथ मंदिर के प्राचीन शिवलिंग के चमत्कारिक अंशों का पूजन किया।
राज्यपाल गहलोत ने कहा कि सोमनाथ शिवलिंग भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का प्रतीक है। इसके अंशों का मेवाड़ धर्म प्रमुख के पास आना पूरे समाज के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने शिवलिंग अंशों के दर्शन कर जनमानस के कल्याण और समाज में शांति, सद्भाव तथा समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने यह भी कहा कि मेवाड़ की भूमि हमेशा से धर्म, संस्कृति और अध्यात्म की धरोहर रही है। अब सोमनाथ शिवलिंग के इन पावन अंशों का संबंध मेवाड़ से जुड़ना इस धरोहर को और अधिक दिव्यता प्रदान करेगा।
महाराज रोहित गोपाल सूत जी ने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये अंश श्रद्धा और विश्वास का अद्वितीय प्रतीक हैं और इनके दर्शन से श्रद्धालुओं को आत्मिक आनंद और आध्यात्मिक शांति की अनुभूति होगी।
कर्नाटक के राज्यपाल ने मेवाड़ धर्म प्रमुख से की विशेष भेंट

Advertisements
