
24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में ब्लॉक निंबाहेड़ा के 182 राजकीय विद्यालयों में भव्य मेगा पीटीएम बैठक एवं श्रीकृष्ण भोज का आयोजन किया गया। इसी संदर्भ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुरा में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मेगा पीटीएम बैठक व श्रीकृष्ण भोज का आयोजन किया गया। मेगा पीटीएम बैठक में ब्लॉक निंबाहेड़ा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार मूंदड़ा, पीईईओ प्रधानाचार्य राशिद खान, शिक्षक एवं स्थानीय ग्रामीण अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान मुख्य जिला अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा द्वारा विद्यालय में शिक्षकों के माध्यम से अभिभावकों को विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत कराया गया। वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से जुड़े प्रसंगों पर चर्चा की गई तथा जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जीवनी और शिक्षाओं से विद्यार्थियों को लाभान्वित कराया गया। इसके साथ ही विद्यालय में पोस्टर, स्लोगन, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी अवलोकन किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार मूंदड़ा द्वारा गुणवत्तापूर्ण एवं रुचिपूर्ण शिक्षा, प्रखर राजस्थान 2.0 पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए शिक्षकों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इसी अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों के मध्यावधि अवकाश के दौरान किए गए गृहकार्य के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया गया।
वहीं विद्यालय में एकता दिवस के अवसर पर उपस्थित शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। विद्यालय में आयोजित श्रीकृष्ण भोज में विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोज का आनंद लिया गया। इसके साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा भगवानपुरा विद्यालय के भौतिक संसाधनों के साथ-साथ शैक्षणिक व्यवस्था को और सुव्यवस्थित करने के लिए शिक्षक व्यवस्था के निर्देश प्रदान किए। इसके पश्चात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीखेड़ा का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूंदड़ा द्वारा विद्यालय में संचालित शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की गई। वहीं रानीखेड़ा विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी माहेश्वरी को खेल मैदान में शिक्षकों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश भी प्रदान किए। अवलोकन के दौरान शर्मा एवं मूंदड़ा द्वारा उपस्थित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं तंबाकू निषेध संबंधी शपथ दिलाई गई।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.