- बारां पुलिस की बड़ी कामयाबी, कोटा से दबोचा गया टॉपटेन अपराधी
24 News Update जयपुर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे फरार अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत बारां पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगरेप के मामले में पिछले 8 साल से फरार चल रहे ₹10,000 के इनामी बदमाश रामनिवास भील पुत्र रंगलाल निवासी रामपुरिया थाना छीपाबड़ौद को कोटा के रामगंज मंडी इलाके से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और सीओ छबड़ा विकास कुमार के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। हरनावदाशाहजी थानाधिकारी बृजेश सिंह और जिला विशेष टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
आरोपी रामनिवास भील पर हरनावदाशाहजी थाने में प्रकरण संख्या 207/2017 के तहत धारा 363, 342, 376(घ) भादस एवं 3/4 पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज था। घटना को अंजाम देने के बाद से वह लगातार पुलिस से बच रहा था। उसने अपने गांव आना-जाना बंद कर दिया था और परिवार के सदस्यों से भी संपर्क तोड़ लिया था।
पुलिस को सूचना मिली कि वह कोटा के रामगंजमंडी में छिपकर मजदूरी कर रहा है। इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से मामले के संबंध में आगे की पूछताछ की जा रही है।
इस सफल ऑपरेशन में थानाधिकारी बृजेश सिंह, कांस्टेबल बांके बिहारी और ओमप्रकाश ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही जिला विशेष टीम का प्रयास भी सराहनीय रहा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.