24 न्यूज अपडेट, जोधपुर। जोधपुर के शांत रातानाडा इलाके में शुक्रवार देर रात एक भयावह घटना ने सभी को दहला दिया। स्थानीय ज्वेलर ओमप्रकाश सोनी (45) ने नशे की हालत में चाकू से खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली। बेटे की चीख सुनकर जब पिता सत्यनारायण सोनी (65) बचाने दौड़े, तो उनका भी हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया कृ तीन उंगलियां कट गईं।
घटना रात करीब 10 बजे होटल फर्न के पास स्थित सोनी परिवार के घर के बाहर हुई। चीख-पुकार सुनकर परिवार और पड़ोसी तुरंत बाहर निकले और दोनों को गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पिता का उपचार जारी है।
नशे की लत और घरेलू कलह ने छीनी जिंदगी
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश सोनी शराब का आदी था। वह बीते कुछ महीनों से पारिवारिक विवादों में उलझा हुआ था। शुक्रवार की रात भी वह नशे में घर लौटा और परिजनों से झगड़ा करने लगा। इसके बाद अचानक घर से बाहर निकला और धारदार चाकू से खुद पर वार करने लगा। जब पिता ने उसे रोकने की कोशिश की, तो चाकू उनके हाथ पर लग गया।
प्रत्यक्षदर्शी का बयान -“हर रोज झगड़ा होता था“
मृतक के परिचित राजू सोनी ने बताया, “ओमप्रकाश पिछले काफी समय से नशे की लत से परेशान था। अक्सर परिवार में झगड़े होते रहते थे। घटना की रात भी घर में झगड़ा हुआ था। कुछ देर बाद बाहर से चीख सुनाई दी, जब हम पहुंचे तो खून से लथपथ ओमप्रकाश जमीन पर पड़ा था।”
पुलिस जांच जारी
रातानाडा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है, लेकिन परिवार के बयानों और परिस्थितियों के आधार पर जांच की दिशा तय की जाएगी।

