24 News Update उदयपुर। मुस्लिम महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को उदयपुर रेंज के IG गौरव श्रीवास्तव से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने शहर में नौजवानों में तेजी से बढ़ती नशे की लत पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि नशा युवाओं को अपराध और बर्बादी की ओर धकेल रहा है, इसलिए पुलिस को सख्त अभियान चलाकर नशे की सप्लाई चेन, ड्रग पैडलर्स और गैंगों पर तुरंत काबू पाना चाहिए। इसके साथ ही मुस्लिम महासंघ ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की ओर भी IG का ध्यान आकर्षित किया। बढ़ते ट्रैफिक दबाव, लापरवाह ड्राइविंग और सड़क अनुशासन के अभाव पर चिंता जताते हुए प्रतिनिधियों ने पुलिस से आग्रह किया कि नागरिकों में जागरूकता अभियान चलाया जाए और ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस दौरान मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी साहब ने IG का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ और संभागीय अध्यक्ष तोकीर रज़ा ने उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया।
मुलाकात के दौरान महासंघ के सदस्य— के.आर. सिद्दीकी, शफी मेकेनिक, मुहम्मद मुश्ताक साहब, रियान अहमद, एडवोकेट आज़म खान, एडवोकेट इक़बाल शेख, नासिर खान, पार्षद हिदायतुल्ला, मोइनुद्दीन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.