Site icon 24 News Update

मकान निर्माण हेतु प्लाट पर सफाई कर रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने का प्रकरण दर्ज

Advertisements

24 News Update (जयदीप जोशी) सागवाड़ा। नगर के निकट्वर्ती डोली फलातेड निवासी एक 32 वर्षीय युवक ने डोली निवासी तीन जनो के विरूध मकान निर्माण हेतु प्लाट पर सफाई कर रहे व्यक्ति व मजदुरी लोगो से मारपीट करने का इस्तीगास रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की डोली फलातेड निवासी मंगन 32 पुत्र सतीशचन्द मोर ने इस्तीगासा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया दिनाक 25 फरवरी 2025 को अपने मकान निर्माण हेतु प्लाट पर साफ सफाई एवं चारो और परकोटा निर्माण हेतु नींव खोदने का कार्य करवा रहा था की अशोक पुत्र मनोज मोर,जितेन्द्र पुत्र लक्ष्मण मोर एव अन्य व्यक्ति मोटर साईकिल पर गाली गलौच करने लगे और कहने लगे कि तु यहा सफाई क्यो करवा रहा है यह जमीन हमारी है अगर तुने या तेरे परिवार के सदस्यो ने भी इस जमीन पर पैर भी रखा तो जान से मार दुंगा तेरे परिवार के सदस्यो ने भी इस जमीन पर पैर रखा तो जान से मार दुंगा। अनुसंधान हैड कानि.मयदीप किसे करेगें।

Exit mobile version