Site icon 24 News Update

रीट परीक्षा देने आई अभ्यर्थी ने बच्ची को दिया जन्म, आधा पेपर ही दे पाई

Advertisements

टोंक | 24 न्यूज अपडेट

रीट परीक्षा देने पहुंची प्रियंका चौधरी को परीक्षा के दौरान ही प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसके बाद केंद्र स्टाफ ने उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला मुख्यालय स्थित जनाना अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्होंने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। यह उनकी पहली संतान है।

जनाना अस्पताल के प्रभारी डॉ. विनोद परवेरिया ने बताया कि मालपुरा क्षेत्र के बागड़ी गांव निवासी प्रियंका चौधरी (27) पत्नी जीतराम जाट गुरुवार को निवाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरोनी में रीट परीक्षा देने आई थीं। परीक्षा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने केंद्र कर्मचारियों को सूचित किया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रियंका को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां नॉर्मल डिलीवरी के जरिए उन्होंने बच्ची को जन्म दिया।

घटनाविवरण
अभ्यर्थी का नामप्रियंका चौधरी
निवास स्थानबागड़ी गांव, मालपुरा, टोंक
उम्र27 वर्ष
पति का नामजीतराम जाट
परीक्षा केंद्रराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरोनी, निवाई
घटना का विवरणरीट परीक्षा के दौरान प्रसव पीड़ा हुई, परीक्षा बीच में छोड़ी
एंबुलेंस सेवा108 एंबुलेंस से जनाना अस्पताल, टोंक पहुंचाया गया
डिलीवरी प्रकारनॉर्मल डिलीवरी
बच्चे की स्थितिस्वस्थ बच्ची का जन्म
अस्पताल प्रभारीडॉ. विनोद परवेरिया
परीक्षा का असरआधा पेपर ही हल कर पाईं, अधूरी परीक्षा का अफसोस
परिवार की प्रतिक्रियाबेटी के जन्म से खुश, लेकिन परीक्षा छूटने का मलाल

बेटी के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल है, लेकिन परीक्षा बीच में छूट जाने से प्रियंका और उनके पति को अफसोस भी है। प्रियंका परीक्षा का आधा ही प्रश्न पत्र हल कर पाईं थीं।

Exit mobile version