24 News Update शाहपुरा. शाहपुरा शहर में एनएसयूआई के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष सूरज मेवाड़ा का रविवार को कांग्रेसजनों ने बालाजी की छतरी पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति युवा जिला संयोजक अविनाश शर्मा की अगुवाई में स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शाहपुरा में एनएसयूआई के संस्थापक सदस्य पूर्व पार्षद रामस्वरूप टेपन और सद्धीक पठान ने कहा की अब शाहपुरा में युवा पीढ़ी को कांग्रेस से जोड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जायेगा। महाविद्यालय में अध्ययनरत युवा पीढ़ी को हिंदुस्तान की आजादी में कांग्रेस के योगदान और पिछले सात दशकों में प्रत्येक स्तर पर भारत को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी के योगदान से अवगत करवाया जायेगा। इस दौरान एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष सूरज मेवाड़ा ने कांग्रेसजनों द्वारा किए गए सम्मान के लिए कृतघ्नता प्रगट करते हुए संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को को पूरी ईमानदारी से निभाने और नए युवाओं को एनएसयूआई में उचित सम्मान देने का वादा किया। समारोह के आयोजक युवा कांग्रेस प्रवक्ता केशव सपूत ने बताया कि इस दौरान पूर्व जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखिल व्यास, गोविन्द बिड़ला, सेवादल जिला उपाध्यक्ष राकेश लोहार, वरिष्ठ पार्षद डॉ इशाक खान कायमखानी, पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी, सुभाष व्यास, शंकर खटीक, नाथु कोली, पार्षद प्रतिनिधि मदन सर्वा उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.