Site icon 24 News Update

बुजुर्ग के पेट में मिली 5KG कैंसर की गांठ, SMS हॉस्पिटल में ढाई घंटे चला ऑपरेशन, केस को अब मेडिकल जनरल में प्रजेंटेशन के रूप में रखेंगे

Advertisements

24 News Update जयपुर. जयपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति के पेट का ऑपरेशन कर 5 किलो की गांठ निकाली गई। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल(SMS) में ऑपरेशन करीब ढाई घंटे तक चला।

सीनियर प्रोफेसर डॉ. बीएल यादव ने बताया- चूंकि गांठ कैंसर की थी, जो पेट के साथ किडनी और शरीर के दूसरे अंगों से जुड़ी हुई थी। इसके कारण दूसरे अंगों को बचाकर एन ब्लॉक निकालना बहुत जरूरी था। हालांकि ऑपरेशन सफल रहा और मरीज को अब छुट्‌टी दे दी है।

उनके अनुसार- इस केस को अब मेडिकल जनरल में केस प्रजेंटेशन के रूप में भी रखा जाएगा।

पिछले 3 सालों से परेशान था मरीज एसएमएस जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. बीएल यादव ने बताया- मरीज की उम्र 75 साल है और वह गांठ को लेकर पिछले 2-3 साल से परेशान थे। जयपुर के रहने वाले मरीज ने जब ओपीडी में दिखाया तो उसे भर्ती किया और सीटी स्कैन, एमआरआई समेत अन्य कई जांच करवाने के बाद स्थिति का पता चला। इसके बाद हमने ऑपरेशन करने का निर्णय किया।

बांयी किडनी निकालकर दूसरे अंगों को बचाया ऑपरेशन के दौरान जब हमने देखा की ये गांठ मरीज की बांयी किडनी से पूरी तरह जुड़ी थी, तो उसे देखते हुए हमको बांयी किडनी को भी निकालना पड़ा, लेकिन दूसरे अंगों को बचा लिया।

15 सेमी. का लगाया चीरा लगाकर ऑपरेशन किया ऑपरेशन में करीब ढाई घंटे का समय लगा। इस दौरान मरीज के आगे छाती से लेकर पेट तक का एक बड़ा हिस्सा ऑपरेशन के दौरान खोलना पड़ा। इसके लिए 15 सेमी. लंबा चीरा लगाया। ऑपरेशन के दौरान मरीज के गांठ का सम्पूर्ण हिस्सा (एन ब्लॉक) को निकाला गया, जिससे कैंसर के कोई सेल न छूट जाए। ऑपरेशन के बाद मरीज को छुट्‌टी दे दी है और उसके आगे के ट्रीटमेंट के लिए सजेस्ट किया है।

उन्होंने बताया इस ऑपरेशन में उनके साथ डॉ. रेणुका, डॉ. दर्शन, डॉ. आशीष गर्ग, डॉ. नीतिश, डॉ. योगेश, डॉ. घनेन्द्र, डॉ. कीर्ति के अलावा एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट से डॉ. कंचन चौहान, डॉ. इंदू और डॉ. सुनील चौहान मौजूद रहे।

Exit mobile version